न्यू गुरदासपुर की टीम ने जीता मिंजर मेला हॉकी का खिताब

Wednesday, Aug 01, 2018 - 09:47 PM (IST)

चम्बा: बुधवार को मिंजर मेला पुरुष हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच न्यू गुरदासपुर व पठानकोट टीमों के बीच खेला गया। फाइनल में बेहतर प्रदर्शन के दम पर न्यू गुरदासपुर ने प्रतियोगिता के खिताब को अपने नाम कर लिया। उसने इस मैच में विरोधी टीम पठानकोट को शून्य के मुकाबले 2 गोल से पराजित कर फाइनल को अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता के समापन पर एस.पी. चम्बा डा. मोनिका भुटुंगरू ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए विजेता व उपविजेता रहीं टीमों को ट्रॉफी व स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मुख्यातिथि डा. मोनिका ने इस मौके पर खिलाडिय़ों के बेहतर प्रदर्शन की सराहना की तो साथ ही उन्होंने कहा कि खेलों के दम पर ही नशे के खिलाफ विजयी लड़ाई को जीता जा सकता है।


पठानकोट की टीम नहीं कर पाई एक भी गोल
प्रतियोगिता के फाइनल में पूरा समय पठानकोट की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी। हालांकि उसने कई बार विरोधी टीम के खेमे में सेंध लगाते हुए गोल करने के मौके प्राप्त करने में तो सफलता हासिल की लेकिन वह इन मौकों को गोल के रूप में परिवर्तित करने में सफल नहीं हो पाई जबकि न्यू गुरदासपुर की टीम ने 2 गोल दाग कर मैच को पूरी तरह से अपने कब्जे में बनाए रखा। मैच की समाप्ति तक पठानकोट की टीम अपनी ऊपर बनी हुई बढ़त को कम करने में सफल नहीं हो पाई। इस वजह से न्यू गुरदासपुर की टीम ने मिंजर मेला पुरुष हॉकी प्रतियोगिता को अपने नाम करने में सफलता प्राप्त की। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता डी.पी. मल्होत्रा व चौगान वार्ड पार्षद अंजलि मल्होत्रा सहित अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।

Vijay