Watch Video: नई सरकार के विजन को लेकर मंत्रियों की अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों की ओर कूच

Saturday, Dec 30, 2017 - 05:05 PM (IST)

ऊना (अमित): हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार में मंत्रालयों के बंटवारे के बाद मंत्रियों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों का रुख कर लिया है। धर्मशाला जाते हुए खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री किशन कपूर और जसवां-परागपुर जाते हुए उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर का ऊना में जोरदार स्वागत किया गया। प्रदेश सरकार के दोनों मंत्रियों ने ऊना में पत्रकारों से बात करते हुए अपने विभागों के विजन के बारे में भी बताया है।  


इस दौरान मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कपूर ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देना भाजपा सरकार की प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा बनाई गई चार्जशीट पर जांच को भी आगे बढ़ाया जाएगा। वहीं उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश में लगे उद्योगों में 70 प्रतिशत हिमाचलियों को रोजगार दिलाने की दिशा में उचित कदम उठाए जाएंगे। ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी का हिमाचल से बहुत प्रेम है इसलिए उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार से विशेष औद्योगिक पैकेज के बारे चर्चा की जाएगी।