NIT के छात्र की मौत का मामला: चिट्टे के मुख्य सप्लायरों से पूछताछ में नए खुलासे, होंगी और गिरफ्तारियां

Thursday, Nov 02, 2023 - 11:29 PM (IST)

हमीरपुर (अजय चौहान): एनआईटी हमीरपुर में बीते करीब डेढ़ हफ्ते पहले नशे की ओवरडोज के कारण एमटैक के छात्र सूजल की हुई मौत के बाद पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए इस काले कारोबार में शामिल अब तक 6 युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है परंतु चिट्टे के मुख्य सप्लायरों रवि चोपड़ा और अंकुश शर्मा की गिरफ्तारियों के बाद पुलिस को इन दोनों से पूछताछ के दौरान कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं और कुछ नए खुलासे सामने आए हैं। हालांकि पुलिस इस जांच को बहुत गोपनीय ढंग से सिरे तक पहुंचाने में जुटी हुई है, जिसके बाद कुछ और अहम गिरफ्तारियां जल्द ही हो सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक इस गिरोह के मुख्य आकाओं तक पहुंचने के लिए पुलिस हर छोटी से बड़ी कड़ी को जोड़ रही है। आरोपियों के बैंक अकाऊंट से लेकर मोबाइल फोन डिटेल संबंधी सभी गतिविधियों पर पुलिस अपना ध्यान फोकस किए हुए है।

अंकुश शर्मा 4 तक पुलिस रिमांड पर
रवि चोपड़ा के बाद चिट्टे के दूसरे मुख्य सप्लायर अंकुश शर्मा निवासी नघू (नादौन) को पुलिस द्वारा वीरवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे 4 नवम्बर तक पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश हुए हैं। बता दें कि पुलिस द्वारा उसे बुधवार को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया था जहां वह किराए के मकान में रह रहा था।

एचपी ड्रग फ्री एप या 112 नम्बर पर दें नशे के सौदागरों की सूचना
इस बीच पुलिस ने बढ़ती नशावृत्ति पर लगाम कसने और ऐसे नशे के सौदागर लोगों की सूचना देने के लिए जन प्रतिनिधि और लोगों से भी सहयोग की अपील की है। एचपी ड्रग फ्री एप या 112 नम्बर पर कॉल करके ऐसे मामलों की सूचना पुलिस के पास पहुंचाने का आग्रह किया गया है।

क्या कहते हैं एएसपी अशोक वर्मा 
एएसपी अशोक वर्मा ने बताया कि आरोपियों रवि चोपड़ा और अंकुश शर्मा से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है। संभावना है कि जल्द ही और अहम गिरफ्तारियां होंगी। पुलिस इस मामले को लेकर बहुत गंभीर है। नशे के सौदागरों को जल्द ही सलाखों के पीछे धकेला जाएगा। एचपी ड्रग फ्री एप या 112 नम्बर पर कॉल करके नशे में संलिप्त लोगों की सूचना पुलिस को दें। सूचना देने वाले लोगों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।    
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay