धर्मशाला महाविद्यालय में शुरू होंगे नए कोर्स

Friday, Aug 24, 2018 - 01:19 PM (IST)

धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में एम.एससी. कैमिस्ट्री, जियोग्राफ ी और एम.कॉम. को शुरू करने के लिए अनुमति मिल गई है, वहीं धर्मशाला महाविद्यालय ने प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। अभ्यर्थी 28 अगस्त तक प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं तथा 30 अगस्त को महाविद्यालय में काऊंसलिंग होगी। सितम्बर माह के पहले सप्ताह में तीनों विषयों की कक्षाएं शुरू होंगी। जानकारी के मुताबिक धर्मशाला महाविद्यालय की ओर से उक्त तीनों कोर्स शुरू करने के लिए हिमाचल विश्वविद्यालय को प्रस्ताव भेजा था।

प्रस्ताव को लेकर वि.वि. की ओर से महाविद्यालय में निरीक्षण टीम आई थी जिसने महाविद्यालय में विद्याॢथयों को मिल रही सुविधाओं सहित आधारभूत ढांचा सहित अन्य चीजों का निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम ने इसकी रिपोर्ट बनाकर वि.वि. को सौंपी थी। रिपोर्ट के आधार पर यहां पर स्नातकोत्तर के तीनों विषय शुरू करने को उपयुक्त माना गया है।
 
 

kirti