कुछ पाठ्यपुस्तकों से कुछ अध्याय हटाकर नए जोड़े गए

Friday, May 07, 2021 - 11:16 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की प्रचलित कुछ पाठ्यपुस्तकों में एन.सी.ई.आर.टी. दिल्ली से प्राप्त प्रकाशनाधिकार व प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार कुछ संशोधन किया गया है। स्कूल शिक्षा बोर्ड के मुताबिक कुछ अध्याय हटाए गए हैं व कुछ नए अध्याय शामिल किए गए हैं। जिन छात्रों के पास पुराने संस्करण की पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध हैं, उन्हें निर्देशानुसार पाठ्यक्रम/पाठ्यपुस्तकें पढ़ाई जाएं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 की पाठ्यपुस्तकों के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश समस्त उपनिदेशक व राजकीय सम्बद्धता प्राप्त निजी वरिष्ठ/उच्च/माध्यमिक/प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापक को जारी किए गए हैं। उक्त पाठ्यपुस्तकों में शामिल किए गए संशोधन समस्त विद्यालयों की लॉगिन आई.डी. में उपलब्ध है।
 

Content Writer

prashant sharma