कांगड़ा में 3 और कोरोना पॉजीटिव, दिल्ली की है ट्रैवल हिस्ट्री

Saturday, Jun 06, 2020 - 04:56 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): कांगड़ा जिला में शनिवार को 3 और लोग कोविड-19 पॉजीटिव पाए गए हैं। इन सभी की टै्रवल हिस्ट्री रही है तथा यह इंस्टीच्यूशनल क्वारंटाइन में थे। बता दें इससे पहले शनिवार को ही ज्वालामुखी के घलौर का 48 वर्षीय व्यक्ति (पेशे से चालक) कोविड-19 पॉजीटिव पाया गया है जोकि 30 मई को दिल्ली से लौटा था।

जानकारी के अनुसार अभी आए 3 नए मामलों में 4 जून को दिल्ली से लौटा लंबागांव का 27 वर्षीय युवक कोविड-19 पॉजीटिव पाया गया है। उक्त युवक वर्तमान में आलमपुर में  इंस्टीच्यूशनल क्वारंटाइन था। इसी तरह बैजनाथ का 46 वर्षीय व्यक्ति बैजनाथ में ही इंस्टीच्यूशनल क्वारंटाइन जोकि 28 मई को दिल्ली से वापस लौटा था तथा महाकाल का 32 वर्षीय युवक जोकि 29 मई को दिल्ली से लौटा था कोविड-19 पॉजीटिव पाया गया है।

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि इन सभी को कोविड-19 केयर सैंटर बैजनाथ शिफ्ट कर दिया गया है। इन मामलों के साथ अब जिला में कोरोना के कुल मामले 105 और एक्टिव केस 54 हो गए हैं।

Vijay