कांगड़ा में कोरोना के 3 नए मामले, बेटों के बाद अब परिजन भी निकले पॉजीटिव

Friday, Jun 05, 2020 - 05:34 PM (IST)

कांंगड़ा (ब्यूरो): कांगड़ा जिला में शुक्रवार को कोरोना के 3 नए मामला सामने आए हैं। इनमें नूरपूर तहसील के मिंजग्रां गांव का 34 वर्षीय व्यक्ति, उसकी 31 वर्षीय पत्नी व  नूरपुर तहसील के ही कुल्हान गांव का 40 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। उक्त तीनों 27 मई को अपने परिवार के साथ दिल्ली से आए थे। बतां दे कि मिंजग्रां के कोरोना पॉजीटिव दंपति का 2 साल का बेटा और कुल्हान गांव के व्यक्ति का बेटा भी पहले ही कोरोना पॉजीटिव पाया जा चुका है, जिन्हें बैजनाथ स्थित कोविड केयर सैंटर में भर्ती करवाया गया है। अब उक्त तीनों को भी कोविड केयर सैंटर बैजनाथ शिफ्ट किया जा रहा है।

2 लोग पॉजीटिव से हुए नैगेटिव

वहीं कांगड़ा जिला के लिए एक राहत की खबर भी है। कोविड केयर सैंटर बैजनाथ में भर्ती 2 लोग पॉजीटिव से नैगेटिव हो गए हैं। इनमें पंचरुखी तहसील के बड़ोल गांव का 42 वर्षीय व्यक्ति जोकि दिल्ली से आया था, पालमपुर के सरगुणी गांव का 35 वर्षीय व्यक्ति जोकि मुम्बई से आया था जिन्हें अब घर भेजा रहा है। शुक्रवार को आए 3 मामलों के बाद अब कांगड़ा में कारोना के कुल मामले 101 केस हो गए है जबकि एक्टिव केस 50 हो गए हैं।

Vijay