चम्बा में कोरोना का नया मामला, बद्दी से लौटी महिला निकली पॉजीटिव

Saturday, Jun 06, 2020 - 08:06 PM (IST)

चम्बा (विपुल): जिला चम्बा में कोरोना संक्रमित रोगियों के आने का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को बद्दी क्षेत्र से चम्बा लौटी 32 वर्षीय महिला में कोविड-19 पॉजीटिव पाई गई है। सलूणी निवासी यह महिला गत दिनों जिला सोलन के बद्दी क्षेत्र से आई है। बद्दी से आने पर महिला को संस्थागत क्वारंटाइन सैंटर सुरगाणी में रखा गया था, जिसके सैंपल सहित गत रोज अन्य 87 सैंपल स्वास्थ्य विभाग द्वारा टांडा मेडिकल कॉलेज कांगड़ा जांच के लिए भेजे गए। इसमें से 86 सैंपल की रिपोर्ट जहां नैगेटिव आई, वहीं उक्त महिला की रिपोर्ट पॉजीटिव आई। माहिला को अब कोविड केयर सैंटर बालू लाया जा रहा है।

सीएमओ चम्बा डॉ. राजेश गुलेरी ने पुष्टि करते हुए बताया कि शुक्रवार को 87 सैंपल स्वास्थ्य विभाग द्वारा कांगड़ा स्थित टांडा मेडिकल कॉलेज जांच के लिए भेजे गए, जिसमें 86 सैंपल की रिपोर्ट नैगेटिव जबकि एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उक्त महिला को आगामी उपचार के लिए शनिवार रात को ही कोविड केयर सैंटर बालू में शिफ्ट कर दिया जाएगा।

Vijay