बड़सर में रैपिड एंटीजन टैस्ट शुरू, एक प्रवासी निकला पॉजिटिव

punjabkesari.in Thursday, Sep 17, 2020 - 07:45 PM (IST)

बिझड़ी (रामपाल): स्वास्थ्य विभाग द्वारा उपमंडल बड़सर में रैपिड एंटीजन टैस्ट शुरू कर दिए गए हैं। इस प्रक्रिया के तहत मात्र 15 मिनट के भीतर कोरोना जांच पूरी करके आगामी कार्रवाई शुरू की जा रही है। अभी तक उपमंडल के अलग-अलग इलाकों से 70 के करीब रैपिड एंटीजन टैस्ट किए जा चुके हैं।

वीरवार के दिन बिझड़ी क्षेत्र से आरएटी के जरिए एक प्रवासी कोरोना मरीज पाया गया है। बताते चलें कि अब कोरोना के असिम्टोमैटिक व माइल्ड सिम्पटम वाले मरीजों को होम आइसोलेट किया जा रहा है। अगर मरीज के घर में उपयुक्त प्रबंध पाए जाते हैं तो उसे कोविड केयर सैंटर में भेजने की बजाय होम आइसोलेट करने को प्राथमिकता दी जा रही है।

इसके अलावा पिछले दिनों हमीरपुर की लैब में आई तकनीकी खराबी के कारण बड़सर के 105 सैंपलों की रिपोर्ट अटकी पड़ी हुई है। जानकारी के मुताबिक लैब की तकनीकी खराबी अब ठीक की जा चुकी है लेकिन तय मात्रा से ज्यादा सैंपलों के इक_ा होने से दिक्कतें पेश आ रही हैं। बीएमओ बड़सर नरेश शर्मा के अनुसार बड़सर में भी आरएटी के जरिए कोरोना मरीजों का पता लगाया जा रहा है। वीरवार के दिन एक प्रवासी पॉजिटिव पाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News