बंजार हादसे के बाद कुल्लू में 22 नए बस रूट शुरू, ओवरलोडिंग की समस्या से मिली निजात

Wednesday, Jul 10, 2019 - 03:54 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के गृह जिला में परिवहन निगम ने 22 नए अतिरिक्त रूटों पर निगम की बसें शुरू की हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल, कॉलेज के छात्रों के साथ आम जनता को यातायात की सुविधा मिल रही है तथा ओवरलोडिंग की समस्या से भी निजात मिली है। परिवहन निगम ने कुल्लू, मनाली, भुंतर, बालीचौकी, बंजार, गाड़ागुशौणी व खौली के लिए अतिरिक्त बस रूट लगाए हैं। परिवहन निगम द्वारा सुबह के समय मनाली-सोलंगनाला-मनाली, कुल्लू-पाहनाला-कुल्लू, त्रेहण-भुंतर-त्रेहण, कुल्लू-खणिपांद-कुल्लू, कुल्लू-कोटाधार-कुल्लू, भुंतर-बागरनाला-भुंतर, बंजार-बालीचौकी-बंजार, टील-बंजार, खौली-बंजार रूट पर बसें चलाई गई हैं। वहीं शाम के समय भुंतर-दियार-भुंतर, कुल्लू-पाहनाला-कुल्लू, कुल्लू-पीज-कुल्लू, कुल्लू-तेलंग-कुल्लू, कुल्लू-चनसारी-कुल्लू, कुल्लू-भेखली-कुल्लू, कुल्लू-कोटाधार-कुल्लू, मनाली-सोलंगनाला-मनाली, कुल्लू-खौली, बंजार-खौली तथा बंजार-टील के लिए बसें चलाई जा रही हैं।

परिवहन निगम का स्टाफ दिन-रात जनता की सेवा में जुटा

आर.एम. कुल्लू डीके नारंग ने बताया कि कुल्लू जिला में बंजार हादसे के बाद ओवरलोडिंग की समस्या के समाधान के लिए परिवहन विभाग ने मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर के आदेश पर 22 नए बस रूटों चलाए हैं। उन्होंने कहा कि सुबह 10 और शाम को 12 अतिरक्त बस रूट चलाए जा रहे हैं, जिससे सभी ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बेहतर यातायात की सुविधा मिल रही है। परिवहन निगम कुल्लू ने करीब 700 किलोमीटर ऑप्रेशन बढ़ाया है।उन्होंने कहा कि परिवहन निगम का स्टाफ दिन-रात जनता की सेवा में जुटा हुआ है।

Vijay