लाखों के चोरी के सामान सहित 3 काबू

punjabkesari.in Monday, Jan 17, 2022 - 06:12 PM (IST)

नेरचौक/बग्गी (बबलू): बल्ह पुलिस ने एक साथ चोरी के 3 मामलों को सुलझा लिया है और आरोपियों से लाखों रुपयों का चोरीशुदा सामान बरामद किया है। बीते माह पुलिस थाना बल्ह के तहत नलसर से लैपटॉप व एक मोबाइल, दूसरे मामले में रठोहा से 8 हजार मूल्य के बड़े भोजन बनाने के बर्तन और तीसरे मामले में बल्ह के पाली से एक कैमरा व 5 मोबाइल फोन चोरी होने के मामले दर्ज किए गए थे। आरोपियों की शिनाख्त योगराज (25) निवासी रठोहा, हैप्पी (23) निवासी कुम्मी और अमित उर्फ  समीर (23) निवासी कुम्मी के तौर पर हुई है।

ए.एस.पी. मंडी आशीष शर्मा ने कहा कि बल्ह पुलिस थाना टीम द्वारा चोरी की 3 वारदातों में 3 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे कुल 3 लाख 10 हजार मूल्य के लैपटॉप, एक डिजिटल कैमरा, 8 मोबाइल व बड़े भोजन के बर्तन बरामद किए गए हैं। कुछ मोबाइल ऐसे भी बरामद किए गए हैं जिनकी शिकायत नहीं मिली थी, इनके बारे में चोरों से वास्तविक मालिकों की पहचान करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि चोरी की अन्य वारदातों में भी पुलिस योजनाबद्ध ढंग से कार्य कर रही है, शीघ्र ही चोर गिरोह पुलिस की गिरफ्त में होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News