माचिस जलाते ही लग गई घर में आग, 6 कमरे जलकर राख

Monday, Jul 03, 2017 - 02:08 AM (IST)

नेरचौक : उपमंडल बल्ह के अंतर्गत आने वाले गांव छातडु में आग लगने से स्लेटनुमा मकान में आग लग गई। जानकारी के अनुसार संतराम निवासी छातडु, डाकघर कुम्मी के 2 मंजिला स्लेटनुमा मकान में सिलैंडर लीक होने के कारण आग लग गई। सायं करीब 4 बजे जब घर के सभी सदस्य खेतों में काम करने गए हुए थे तो घर में मौजूद महिला सदस्य ने जैसे ही चाय बनाने के लिए माचिस जलाई तो कमरे में आग लग गई तथा देखते-देखते ही कुछ ही पलों में आग 12 कमरों के निर्मित स्लेटनुमा मकान में आग फैल गई। 

गांववासियों ने पाया आग पर काबू
महिला द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने आग काबू पर पाने में जुट गए। इस दौरान लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचित किया मगर रास्ता तंग होने के कारण अग्निशमन विभाग का वाहन घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाया। गांववासियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस दौरान 6 कमरे बुरी तरह से जल गए। घटनास्थल पर पहुंचे तहसीलदार बल्ह जय गोपाल शर्मा ने बताया कि प्रभावित संत राम, दया राम, देवी राम, शैलेंद्र, भगत राम, अमृत पाल पुत्र स्वर्गीय घैणा राम को फौरी राहत प्रदान कर दी गई है।