पुलिस को नाके पर मिली बड़ी सफलता, 6 किलो चरस के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार

Thursday, Dec 27, 2018 - 06:26 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): कुल्लू पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मणिकर्ण पुलिस ने जय नाला के पास नाकाबंदी के दौरान एक नेपाली मूल के व्यक्ति से 6 किलो चरस बरामद की है। जानकारी के अनुसार चरस तस्कर विनोद कुमार (34) जय नाला से पैदल कसोल की तरफ जा रहा था कि इस दौरान चौकी प्रभारी मणिकर्ण नंद लाल के नेतृत्व में लगाए गए नाके पर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। टीम ने जब उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें 6 किलो चरस बरामद हुई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर छानबीन शुरू कर दी है।

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

डी.एस.पी. कुल्लू आशीष शर्मा ने बताया कि न्यू ईयर को लेकर कुल्लू में नशा माफिया सक्रिय हो गया, जिस पर पुलिस की पैनी नजर है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने चरस के साथ गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस चरस तस्कर से यह पता लगा रही है कि चरस की खेप कहां ले जा रहा था और किसे सप्लाई करनी थी। उन्होंने कहा कि पुलिस नए साल के मौके पर चरस माफिया पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाएगी ताकि समाज में नशे को जड़ से खत्म किया जा सके।

Vijay