PICS: भूस्खलन में जिंदा दफन हो गया था नेपाली, 40 घंटे बाद बाहर निकाला शव

Thursday, Aug 03, 2017 - 01:42 PM (IST)

लडभड़ोल: लडभड़ोल के ममाण गांव में प्रशासन ने करीब 40 घंटे बाद नेपाली मजदूर का शव मलबे से निकाल लिया है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को पहाड़ी दरकने से नेपाली मजदूर मलबे में दब गया था जबकि एक ने भागकर अपनी जान बचा ली थी। नेपाली मजदूर का शव बुधवार को करीब 12 बजे निकाला गया। उपमंडलाधिकारी दीप्ति मंढोत्रा व डी.एस.पी. अनिल धौल्टा भी इस सर्च आप्रेशन में मौके पर मौजूद रहे। बुधवार प्रात: 6 बजे से टीम ने शव ढूंढने का कार्य शुरू किया और करीब 12 बजे टीम शव को निकालने में कामयाब हो गई। शव क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद हुआ है जोकि पंप हाऊस की दीवार के साथ चिपका था। चौकी प्रभारी संदीप अवस्थी ने कहा कि मृतक नेपाली मूल का है लेकिन उसकी शिनाख्त के लिए परिवार का कोई सदस्य अभी तक नहीं आया है लिहाजा पोस्टमार्टम के उपरांत 72 घंटे तक इस शव को शिनाख्त हेतु जोङ्क्षगद्रनगर अस्पताल के शवगृह में रखा जाएगा। 


पहचान के लिए संपर्क करें मृतक के परिजन 
एस.डी.एम. जोगिंद्रनगर दीप्ति मंढोत्रा ने कहा कि भारी बारिश के कारण हुए भू-स्खलन से बनांदर में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के पंप हाऊस के पास फि ल्टर टैंक में काम करने वाले मजदूर लाल बहादुर निवासी नेपाल जोकि मलबे में दब गया था, का शव बरामद कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मृतक के परिजन मौके पर नहीं पाए गए। मृतक का कोई भी संबंधी अपनी पहचान बताकर पुलिस से संपर्क कर सकता है ताकि आगे की कार्रवाई पूर्ण की जा सके।