मकान में आग लगने से नेपाली मजदूर को मिली दर्दनाक मौत, 2 घायल

Wednesday, Nov 08, 2017 - 07:39 PM (IST)

चम्बा: उपतहसील धरवाला के दायरे में आने वाली ग्राम पंचायत कूंर में मंगलवार की रात एक मकान में आग लगने से एक नेपाली मजदूर की दम घुटने से मौत हो गई, वहीं 2 अन्य बुरी तरह झुलस गए जबकि इस घटना में एक को मामूली चोटें आई हैं। मामले की पुष्टि करते हुए ए.एस.पी. चम्बा विरेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि मृतक नेपाली के सही नाम और पते के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए उसके ठेकेदार को बुलाया गया है। वहीं आग में झुलसे 2 नेपाली मजदूरों को उपचार के लिए मैडीकल कालेज चम्बा में भर्ती करवाया था, जहां से उन्हें मैडीकल कालेज टांडा रैफर कर दिया है। 

पुराने मकान में शरण लिए हुए थे नेपाली
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मैडीकल कालेज चम्बा के शवगृह में रखवा दिया है। बताया जा रहा है कि नेपाली मूल के संतोष, सूरज, ओमी व राजिंद्र मजदूरी का काम करते थे और कूंर पंचायत के मंघयाड़ गांव की अधवारी में एक पुराने मकान में शरण लिए हुए थे। पुलिस ने आरंभिक जांच केआधार पर इस घटना को लेकर सी.आर.पी.सी. की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है।