गुड़िया केस में भड़का नेपाली मंच, दूतावास को लिखी चिट्ठी

Saturday, Jul 22, 2017 - 08:47 PM (IST)

शिमला (विकास शर्मा): अखिल भारतीय नेपाली एकता मंच की शिमला नगर समिति ने नई दिल्ली स्थित नेपाली दूतावास को पत्र लिखा है। इस पत्र में मंच ने शिमला जिला के कोटखाई मामले में गुडिय़ा के साथ हुए दुष्कर्म और उसकी जघन्य हत्या के मामले में वास्तविक दोषी का पता किए बगैर ही एक नेपाली मजदूर सूरज कुमार को जबरन लॉकअप में प्रताडि़त करके उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। मंच ने कहा कि इस मामले में आरोपी बनाए गए लोगों पर झूठा आरोप लगाया गया है। मंच ने इस मामले का संज्ञान लेने की मांग करते हुए कहा कि इस घटना में संलिप्त वास्तविक दोषियों का पता लगाने के लिए मामले को सी.बी.आई. को सौंपा जाए ताकि उन्हें इसकी सजा मिल सके। मंच ने नेपाली की हत्या के दोषियों को भी कड़ी सजा दिलवाए जाने की मांग की है।