4 दिन पैदल चलकर लेह से हिमाचल में घुसा नेपाली, दारचा चैकपोस्ट में पकड़ा

punjabkesari.in Friday, May 22, 2020 - 10:36 PM (IST)

मनाली (सोनू): लॉकडाऊन के बीच बॉर्डर सील होने के बावजूद लेह से एक व्यक्ति 4 दिन पैदल चलकर हिमाचल की सरहद में घुसकर जिला मुख्यालय केलांग पहुंच गया। नेपाली मूल के इस शख्स को लाहौल के दारचा स्थित चैकपोस्ट में पकड़ा गया। वह 14 हजार फुट ऊंचे बारालाचा दर्रे को पार कर पैदल ही लाहौल पहुंच गया। दब बहादुर को केलांग में संस्थागत क्वारंटाइन सैंटर में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग ने उसका सैंपल जांच के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेजा है।

लद्दाख में कोरोना के मामले होने से डीसी लाहौल-स्पीति केके सरोच ने पहले ही डीसी लेह और कारगिल के डीसी को पत्र लिखकर हिमाचल की तरफ लोगों की आवाजाही रोकने को कहा है। पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि अगर कोई हिमाचल की तरफ  आता है तो उसे बॉर्डर से वापस भेजा जाएगा।

उधर, कृषि मंत्री रामलाल मारकंडा ने बताया कि नेपाली मूल का यह व्यक्ति रोजगार न मिलने पर हिमाचल की तरफ चल पड़ा। बारालाचा दर्रा होकर वह 4 दिन पैदल चलकर लाहौल घाटी में पहुंचा। कोविड-19 के सर्विलांस अधिकारी एवं बीएमओ डॉ. रणजीत वैद्य ने बताया कि दब बहादुर को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News