Himachal: सतलुज नदी की तेज लहरों में समाए नेपाली युवक, गोताखोरों की मदद से तलाश में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 02:52 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। बिलासपुर जिले के हरनोड़ा के पास सतलुज नदी में नहाने उतरे दो नेपाली युवक तेज बहाव की चपेट में आकर लापता हो गए हैं। इन युवकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, और पुलिस गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश में जुटी हुई है। बता दें कि पांच नेपाली मूल के लोग सतलुज नदी में नहाने के लिए उतरे थे। बताया जा रहा है कि इनमें से दो युवक अचानक नदी के तेज बहाव में बह गए।

पुलिस प्रशासन अलर्ट, सर्च ऑपरेशन जारी

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। डीएसपी हेडक्वार्टर मदन धीमान ने बताया कि लापता युवकों की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। गोताखोरों की विशेष टीम को बुलाया गया है जो नदी के गहरे पानी में युवकों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस का कहना है कि यह नेपाली युवक किसी काम के सिलसिले में यहां आए हुए थे।

सतलुज में लगातार बढ़ रहे हादसे

यह कोई पहली घटना नहीं है जब सतलुज नदी में इस तरह का हादसा हुआ हो। कुछ दिन पहले ही खंगड़ के पास सतलुज नदी में पानी के बहाव में दो बच्चे फंस गए थे। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उन बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया था। लगातार हो रही ऐसी घटनाएं सतलुज नदी में सावधानी बरतने की जरूरत पर जोर देती हैं।

स्थानीय लोगों से अपील

पुलिस प्रशासन ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से सतलुज नदी के किनारे जाते समय अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की है। नदी के तेज बहाव और अप्रत्याशित गहराई को देखते हुए, नदी में उतरने से बचना ही समझदारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News