पड़ोसियों ने मां-बेटे पर किया जानलेवा हमला, 5 लोगों पर मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Mar 25, 2018 - 01:34 AM (IST)

गरली: गरली की ग्राम पंचायत नाहण नगरोटा के अंतर्गत आते गांव सकराला में शनिवार सुबह भोली देवी व उसके बेटे अंकुश कुमार पर उनके पड़ोसियों द्वारा घर में घुस कर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। भोली देवी की शिकायत पर पुलिस थाना रक्कड़ से पहुंचे हैड कांस्टेबल यशपाल, हवलदार गणेश व महिला पुलिस कर्मी ने मां-बेटे का गरली सिविल अस्पताल में मैडीकल करवा कर आरोपी पड़ोसियों के खिलाफ  451, 323, 504 व 34 आई.पी.सी. धारा के तहत मुकद्दमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है जबकि इस हमले में पड़ोसी इंद्रजीत, सुनील, सोनू, विमला व निम्मो को भी चोटें आई हैं। 

घर के बाहर बह रहे गंदे पानी को लेकर हुआ विवाद
पीड़ित महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया है कि शनिवार सुबह रसोई घर के बाहर बह रहे गंदे पानी को लेकर पड़ोसी इंद्रजीत, सुनील, सोनू, विमला व निम्मो ने अचानक मेरे बेटे अंकुश कुमार पर हमला बोल दिया और जब मैंने उनको रोका तो उन्होंने मेरे घर के भीतर घुस कर मुझे भी गले से पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया। उसने कहा कि हमले के दौरान मेरे बेटे के बाजू व अन्य शरीर में गहरे जख्म आए हैं। 

पड़ोसी बोले-तमाम आरोप झूठे व बेबुनियाद 
वहीं महिला के पड़ोसी इन्द्रजीत, सुनील, सोनू, विमला व निम्मो का कहना है कि हमारे ऊपर लगाए गए तमाम आरोप झूठे व बेबुनियाद हैं। उन्होंने कहा कि पहले भोली देवी व उसके बेटे अंकुश कुमार ने हमसे गाली-गलौच किया है। डी.एस.पी. ज्वालामुखी योगेश दत्त जोशी ने कहा कि भोली देवी की शिकायत पर इंद्रजीत, सुनील, सोनू, विमला व निम्मो देवी के खिलाफ  मामला दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News