EVM सुरक्षा में कोताही बरतना हैड कांस्टेबल को पड़ा महंगा, SP ने दी यह सजा

Friday, Nov 10, 2017 - 01:49 AM (IST)

नाहन: ई.वी.एम. की सुरक्षा की ड्यूटी में कोताही बरने के मामले में पुलिस विभाग के एक हैड कांस्टेबल को सस्पैंड कर दिया गया है। देर रात दबिश के दौरान ड्यूटी से नदारद पाए गए हैड कांस्टेबल को एस.पी. ने सस्पैंड कर दिया है। जानकारी के अनुसार हैड कांस्टेबल प्रमोद चौहान की ड्यूटी जिला परिषद भवन में रखी गई ई.वी.एम. की सुरक्षा के लिए लगाई गई थी। बुधवार देर रात निरीक्षण के दौरान हैड कांस्टेबल 3 बार ड्यूटी से नदारद पाया गया। रात्रि 12 बजे एस.पी. रोहित मालपानी खुद सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे तो जांच के बाद पाया गया कि उक्त हैड कांस्टेबल नशे की हालत में इधर-उधर घूम रहा है।

मैडीकल में हुई नशे की पुष्टि
एस.पी. ने बताया कि हैड कांस्टेबल प्रमोद चौहान को ड्यूटी में कोताही बरतने के मामले में सस्पैंड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मैडीकल करवाने के बाद नशे की पुष्टि हुई है। हैड कांस्टेबल का हैडक्वार्टर पुलिस लाइन तय किया गया है। निलंबन के साथ-साथ उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी होगी।