लापरवाही! 4 माह बाद भी नहीं मिला इस लड़की को CM का 50 हजार वाला चैक

Friday, Jun 09, 2017 - 01:24 PM (IST)

नूरपुर: इसे सरकार की लापरवाही कहें या प्रशासन की। नूरपुर विकास खंड की पंचायत छतरोली के एक गरीब परिवार को मुख्यमंत्री द्वारा जारी किया गया राहत चैक आज तक नहीं मिला है। इस पंचायत के ओंकार सिंह की बेटी की शादी 5 फरवरी, 2017 को थी। परिवार की आॢथक स्थिति अच्छी नहीं थी, जिसके लिए इस परिवार ने मदद के लिए मुख्यमंत्री से राहत की गुहार लगाई थी।मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी इस परिवार की जरूरत को देखते हुए विशेष मामले के तहत 50 हजार की राशि 24 जनवरी को मंजूर की, जिसका पत्र इस परिवार को प्राप्त हुआ। 17 फरवरी को एस.डी.एम. कार्यालय से इसका चैक भी जारी हो गया, लेकिन हैरानी की बात है कि 4 महीने बीतने के बाद भी इस परिवार को वो राहत राशि नसीब नहीं हुई।

इस परिवार को बहुत थी उम्मीद 
गरीब परिवार होने के कारण इस परिवार को इस चैक से बहुत उम्मीद थी, लेकिन उसके दर्शन इस परिवार को अभी तक नहीं हुए। जैसे-तैसे कर्जा लेकर इस परिवार ने बेटी की शादी करवाई। प्रार्थी ओंकार सिंह का कहना है कि अगर यह राहत राशि उन्हें समय पर मिल जाती तो उन्हें बेटी की शादी करने में काफी राहत मिलती। परिवार को आज भी उम्मीद है कि देर-सवेर ही सही उन्हें वो चैक मिले, जिससे वो शादी में लिए गए कर्जे को उतार सकें।