स्वास्थ्य विभाग का कारनामा, युवक की नैगेटिव रिपोर्ट को बता दिया पॉजिटिव

Tuesday, Sep 01, 2020 - 07:18 PM (IST)

बिलासपुर (प्रकाश): बिलासपुर जिला में कोरोना जांच के मामले में एक बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना शुरू हो गए हैं। जानकारी के अनुसार गत सोमवार रात आई रिपोर्ट में बिलासपुर के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित रैस्टोरेंट एंड स्वीट्स शॉप पर कार्यरत एक प्रवासी युवक को कोरोना पॉजिटिव बताया गया।

इसी आधार पर सोशल मीडिया पर कुछ न्यूज चैनलों ने यह खबर भी प्रसारित कर दी लेकिन मंगलवार को खुलासा हुआ कि उसकी रिपोर्ट नैगेटिव थी। बाद में स्वास्थ्य विभाग ने भी गलती स्वीकार कर ली। उधर, इस बारे एमओएच एवं सर्विलैंस ऑफिसर डा. प्रविंद्र सिंह ने बताया कि आयु में समानता की वजह से यह चूक हुई थी। जानकारी मिलने के बाद उसे सुधार लिया गया है।

Vijay