चम्बा वासियों के लिए राहत, COVID-19 के 270 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव

Friday, May 22, 2020 - 07:50 PM (IST)

चम्बा (ब्यूरो): चम्बा जिला के सभी कोविड-19 की जांच को लिए 270 सैंपल की रिपोर्ट सामान्य आई है। इनमें स्वास्थ्य खंड समोट के तहत लिए गए 224 सैम्पल भी शामिल हैं। बता दें कि बुधवार को स्वास्थ्य खंड समोट की मेडिकल टीम देर रात सैंपलिंग में जुटी रही। अकेले समोट खंड के भटियात तथा बनीखेत क्षेत्र से 224 सैम्पल लिए गए थे। इस दौरान समोट स्वास्थ्य खंड के तहत आधा दर्जन क्वारंटाइन केंद्रों में क्वारंटाइन लोगों के 221 तो डल्हौजी क्षेत्र से 3 सैम्पल लिए गए थे। वहीं स्वास्थ्य खंड चूड़ी तथा स्वास्थ्य खंड चम्बा से 46 सैम्पल लिए गए थे जोकि नैगेटिव पाए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग बड़े स्तर पर रैंडम सैंपलिंग में जुटा हुआ है। इस समय जिला में कोरोना के केवल 2 ही एक्टिव केस हैं। वहीं समोट स्वास्थ्य खंड के तहत सैंपलिंग का आंकड़ा अब तक 700 को पार कर चुका है। उधर बीएमओ समोट डॉ. सतीश फोतेदार ने बताया कि समोट खंड के 224 तथा जिलाभर से कुल 270 सैम्पल बुधवार को जांच के लिए डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एंव अस्पताल टांडा भेजे गए थे। शुक्रवार सुबह मिली जांच रिपोर्ट में ये सभी सैम्पल नैगेटिव पाए गए हैं। इससे जिला के लोगों ने राहत की सांस ली है।

Vijay