नेगेटिव हुआ कोरोना पीड़ित भोटा से किया ऊना शिफ्ट

Sunday, May 03, 2020 - 02:32 PM (IST)

ऊना (अमित शर्मा) : जिला ऊना में हिमाचल के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मामले पाए गए थे। वहीं अब ऊना से ही लगातार राहत की खबरें सामने आ रही है। एक ओर जहां ऊना में लगातार 14 दिनों से कोई भी नया कोरोना संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है। वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमित मरीजों की स्थिति में सुधार हो रहा है। अब तक कुल 16 कोरोना संक्रमितों में से 15 की रिपोर्ट नेगटिव हो चुकी है। नेगेटिव हुए कोरोना पीड़ितों को ऊना में अलग अलग स्थानों पर इंस्टीट्यूट क्वारंटीन किया गया है, वहीं भोटा में पिछले कल पॉजिटिव से नेगेटिव हुए शख्स को भी देर रात भोटा से ऊना के इंस्टीट्यूट क्वारंटीन सेंटर बनाये गए नंदा अस्पताल में शिफ्ट किया गया है, जहां इसे 14 दिन तक क्वारंटीन किया जायेगा।
 

Edited By

prashant sharma