NEET Result 2018: हिमाचल के विद्यार्थियों ने मेरिट लिस्ट में बनाई जगह

Tuesday, Jun 05, 2018 - 10:21 AM (IST)

शिमला/धर्मशाला: नीट की परीक्षा में हिमाचल के विद्यार्थियों ने उम्दा प्रदर्शन किया है। छात्रों ने कड़ी मेहनत कर एम.बी.बी.एस. व बी.डी.एस. कोर्स में प्रवेश करने के लिए जगह बनाई है। अब मैडीकल शिक्षा विभाग भी हिमाचल की अलग से मेरिट लिस्ट बनाने में जुट गया है।


परीक्षा में शिमला की विद्यापीठ इंस्टीच्यूट के ईशा ठाकुर ने 581 अंक, रिषभ अवस्थी ने 559, अक्षिता मछान ने 536, श्रदा आंगरा ने 521, संकेत शर्मा ने 502, चंद्रिका ठाकुर ने 502, मनिका आहलुवालिया ने 495, बोधराज ने 494, शिवांगी कोंडल 490, अनामिका शर्मा ने 489, सानिया शर्मा ने 489, नवनीत ठाकुर ने 487, शिवानी शर्मा ने 481, दीक्षा पठानिया ने 472, मोहित कुमार ने 469, भूपेश ठाकुर ने 468, आयुष गुरोम हर्षित ने 450, जस्मीन जरेट ने 445, विनिका ठाकुर ने  442, कामिया जिस्तु ने 440 अंक प्राप्त किए।


धर्मशाला के आर.सी.सी. इंस्टीच्यूट के छात्रों ने नीट के परीक्षा परिणाम में इतिहास रचा है। इस इंस्टीच्यूट के 5 छात्रों ने नीट की परीक्षा दी थी, जिसमें से एक छात्र आशीष श्रीकांत ने 562 अंक प्राप्त किए हैं।
 

Ekta