छात्रों के लिए अच्छी खबर, इन 8 भाषाओं में होगी NEET की परीक्षा

Thursday, Dec 22, 2016 - 07:28 AM (IST)

शिमला: मैडिकल कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए नैशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्‍ट (एन.ई.ई.टी.) देने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। जो छात्र मैडिकल कोर्सेज में एडमिशन पाने के लिए अगले साल नैशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्‍ट यानी NEET देने वाले हैं उनके लिए केंद्र सरकार ने नीट (NEET) को आठ भाषाओं- हिंदी, अंग्रेजी, आसामी, बंगाली, गुजराती, मराठी, तमिल, तेलुगु में लेने का निर्णय किया है। केंद्र सरकार ने चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में गड़बड़ियों को दूर करके पारदर्शिता लाने के मकसद से वर्ष 2017-18 से राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) को आठ भाषाओं में आयोजित करने का फैसला किया है। 


8 भाषाओं में ली जाएगी परीक्षा
बुधवार को राज्य सरकारों के साथ इस परीक्षा से जुड़े पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श करने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा के निर्देश पर यह फैसला किया गया। जेपी नड्डा ने कहा कि शैक्षणिक सत्र वर्ष 2017-18 के दौरान आयोजित की जाने वाली एन.ई.ई.टी. (नीट), यू.जी. परीक्षा 8 भाषाओं में ली जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा हिन्दी, अंग्रेजी, गुजराती, मराठी, बंगाली, असमिया, तेलगू व तमिल भाषा में होगी। जो भी नीट को उत्तीर्ण करेंगे, वे राज्य सरकारों के तहत अखिल भारतीय कोटा और अन्य कोटा के लिए पात्र होंगे।