संजय ने रोशन किया कुल्लू का नाम, NEET की परीक्षा में हासिल किए इतने Marks

Sunday, Nov 03, 2019 - 11:46 AM (IST)

कुल्लू (दिलीप):हिमाचल प्रदेश में नीट की परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। इस परीक्षा में कुल्लू जिले के संजय कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया है। जिससे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुल्लू के लिए खुशी और गर्व की बात है। इस स्कूल के छात्र संजय कुमार पुत्र मोहर सिंह माता चंद्रा देवी के लिए एनईईटी 2019 की परीक्षा उत्तीर्ण की है और राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय नहान में स्थान ग्रहण किया है। बता दें कि संजय कुमार ने 10वीं की परीक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भुट्ठी और 12वीं की मेडिकल संकाय की परीक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से कमश 56 % अंक हासिल किए। वहीं 82% अंक हासिल कर NEET की परीक्षा उत्तीर्ण की है।

बताया जा रहा है कि संजय कुमार के पिताजी एक कृषक और माता जी एक गृहणी है। वह अपनी सफलता का भगवान श्री कृष्ण गांव के देवता गुरु नारायण अपने माता-पिता अपने अध्यापकों और फिजिक्स प्रवक्ता प्रेम सिंह ठाकुर जोकि आजकल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुल्लू में कार्यरत है. उनका मानना है परिश्रम सफल इच्छा शक्ति और भगवान के आशीर्वाद से ही इंसान अपने जीवन की ऊंचाइयों को छूने में कामयाब होता है एक स्वच्छ छवि वाले कार्य और इमानदारी द्वारा अपने चिकित्सा व्यवसाय के माध्यम से मानवता की सेवा करना चाहते हैं जो कि भविष्य में आने वाले चिकित्सको के लिए एक प्रेरणा का स्त्रोत बन सके।
 

kirti