नीरज भारती ने फेसबुक पर फिर डाली पोस्ट, जानिए इस बार क्या लिखा

Tuesday, Aug 21, 2018 - 08:58 PM (IST)

शिमला: नीरज भारती ने फेसबुक पर फिर टिप्पणी डाली है कि पुलिस ने मेरे खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन मुझे ढुंढने की कोई जरूरत नहीं है। जब भी मेरी जरूरत पड़ेगी तो एस.एम.एस. और फोन के माध्यम से भी आ जाऊंगा। मुझे बुलाने के लिए पुलिस भेजने की जरूरत नहीं है। नीरज का कहना है कि वे चंडीगढ़ में रह रहे हैं। नीरज ने पुलिस से निवेदन किया है कि दबाव के चलते एफ.आई.आर. तो कर दी है लेकिन दोनों तरफ की बातों को ध्यानपूर्वक देखना। किसने कब व किसको क्या लिखा है।

आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर जल्द पूछताछ करेगी पुलिस
 वहीं भाजपा महिला मोर्चा सोशल मीडिया की प्रभारी प्रतिभा बाली के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर पुलिस जल्द ही पूर्व सी.पी.एस. नीरज भारती से पूछताछ करेगी। हालांकि पुलिस ने अभी तक नीरज को बुलाने के लिए कोई पत्र या पुलिस कर्मी नहीं भेजा है।

ढली थाना के तहत दर्ज किया है मामला
पुलिस ने ढली थाना के तहत नीरज भारती के खिलाफ मामला दर्ज किया है, ऐसे में पुलिस अब फेसबुक  पर की गई टिप्पणी को लेकर सारा रिकार्ड खंगाल रही है। भाजपा महिला मोर्चा के पदाधिकारियों ने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालने को लेकर नीरज भारती के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। 

Vijay