पौंग झील में 40 हजार के करीब विदेशी मेहमान पक्षी पहुंचे

Saturday, Dec 05, 2020 - 11:35 AM (IST)

हरिपुर (गगन) : अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त पौंग झील जो कि हर वर्ष सर्दियों के मौसम में यहां आने वाले प्रवासी पक्षियों के लिए जानी जाती है। शुक्रवार को डीएफओ वाइल्ड लाइफ रोहन रहाणे ने अपनी टीम के साथ झील का दौरा किया। उन्होंने बताया कि दिसम्बर माह के शुरू में की गई गणना के अनुसार अभी तक पौंग झील में लगभग 40 हजार के करीब विदेशी मेहमान पक्षी अपना सदियों का समय व्यतीत करने के लिए पहुंच चुके हैं, जिनमें से बारहेडेड गीज, कॉमन कूट, कॉमन टील, कॉमन पोचार्ड, कार्मोरेंट प्रजाति के पक्षी यहां झील के किनारों पर देखे जा सकते हैं। जिन्हें देखने के लिए पक्षी प्रेमी पर्यटक यहां पर पहुंच रहे हैं।

इस दौरान उन्होंने बताया कि पौंग झील को पर्यटक की दृष्टि से और अधिक विकसित करने के लिए यहां पर झील के किनारे पर स्थित आसपास के गांवों के युवाओं को आने वाले समय में ट्रेनिंग दी जाएगी जिससे कि वह यहां पहुंचने वाले पर्यटकों को झील के बारे में तथा उसमें पाई जाने वाली विभिन्न प्रजाति के पक्षियों के बारे में जानकारी दे सकें। वह अपना व अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें तथा स्वरोजगार के अवसर मिल सके। इस दौरान उन्होंने भटोली कोरियां के साथ लगते डैम के इलाके का निरीक्षण किया और यहां स्थानीय युवा द्वारा चलाए जा रहे पोंग सनसेट पॉइंट रेस्तरां की प्रशंसा की जहां से आप बिना पक्षियों को डिस्टर्ब किए बिना एक जगह से दूरबीन की सहायता से देख सकते हैं और अपने कैमरे में कैद कर सकते हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा के लिए वन्य प्राणी विभाग द्वारा डैम के साथ लगते इलाकों में वन्य प्राणियों व प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा के लिए टीमों का गठन किया गया है जिससे कि इन पक्षियों को किसी प्रकार की हानि न पहुंचाई जा सके।

prashant sharma