''हिमाचल में वर्षों से शिक्षकों के 1600 के करीब पद रिक्त''

Thursday, Nov 22, 2018 - 04:17 PM (IST)

हमीरपुर(अरविंद) : प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में शिक्षकों की खाली हजारों पदों भरने की स्वीकृति मिलने के बावजूद प्रदेश में कार्यरत शारीरिक शिक्षकों को निराशा ही हाथ लगी हैं। दरअसल शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष मस्त राम बडियाल ने कडा एतराज जताया है कि प्रदेष सरकार खेल नीति बनाने की बात कर रही है। मगर शारीरिक शिक्षकों के खाली पड़े पदों को भरने के लिए कोई भी पद सृजित नहीं किए जा रहे है। उन्होंने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि शारीरिक शिक्षकों के पद खाली होने से प्रदेश में खेल गतिविधियां पूरी तरह से प्रभावित हो रही है। केन्द्र व प्रदेष सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है मगर स्कूलों में छात्रों का खेलों के प्रति रूझान बढ़ाने के लिए कम ही काम किया जा रहा है।

1600 के करीब शारीरिक शिक्षकों के पद वर्षों से रिक्त

प्रदेश में लगभग 1600 के करीब शारीरिक शिक्षकों के पद वर्षों से रिक्त चल रहे है लेकिन सरकार इनकी ओर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि वह केबिनेट में शिक्षकों के पदों की मंजूरी मिलने के बाद से बहुत दुखी है। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग करते हुए कहा कि खेलों की गतिविधियों को सुचारू ढंग से चलाने के लिए और अच्छे परिणाम लाने के लिए जल्द प्रदेश में खाली पड़ी शारीरिक शिक्षकों के पदों को भरा जाए।  गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के सैकड़ों स्कूलों में 1600 के करीब शारीरिक शिक्षकों के पद सालों से रिक्त चल रहे है लेकिन सरकार इनकी ओर ध्यान नहीं दे रही है। जिस पर हिमाचल प्रदेश शारीरिक शिक्षक संघ ने कैबिनेट बैठक में शिक्षकों के पदों को भरने की घोषणा के साथ शारीरिक शिक्षकों साथ ड्राइंग मास्टरों के भी पद भरने की मांग की है।

kirti