NCC Airwing के 200 कैडेट्स ने मनाया NCC Week कार्यक्रम
punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2019 - 08:39 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): जिला में एनसीसी एयरविंग के 200 कैडेट्स ने एनसीसी वीक समारोह मनाया। इसमें एक सप्ताह तक कुल्लू व मंडी के 200 कैडेट्स ने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया और इस दौरान कैडेट्स ने ब्लड डोनेशन कैंप, स्पोर्ट्स मीट, मोटीवेशनल स्पीच व कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लिया। एक सप्ताह तक चले इस कार्यक्रम में कैडेट्स ने स्वच्छता व नशे के विरोध में जागरूकता रैली निकालकर जनता को जागरूक किया। सार्जैंट अजय चक्रवर्ती ने बताया कि एनसीसी वीक कहां मनाया जा रहा है। इसके तहत एनसीसी के कैडेट्स को कौशल एक्टीविटीज करवाई जा रही हैं, जिसमें ब्लड डोनेशन कैंप, स्पोटर््स मीट, मोटीवेशनल स्पीच सहित कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम व सामाजिक सेवा के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इसमें एनसीसी के 200 कैडेट्सको पिछले 1 सप्ताह में विभिन्न तरह के कार्यक्रम करवाए गए। उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट को मोटीवेट करने के लिए कई तरह के अवेयरनैस कार्यक्रम, जिसमें स्वच्छता और नशे के खिलाफ जागरूकता रैली सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। एनसीसी सप्ताह के तहत हर साल 200 कैडेटों को एनसीसी एयरविंग की तरफ से विभिन्न तरह का प्रशिक्षण दिया जाता है, जिसमें फ्लाइंग ट्रेनिंग, फायरिंग, ड्रिल व एडवैंचर एक्टीविटीज करवाई जाती हैं। इसमें फिजिकल व मैंटल तौर पर सेना में जाकर देश के लिए कत्र्तव्यनिष्ठा से सेवा कर सके, उसके लिए विभिन्न तरह की जानकारी दी जाती है।
कैडेट रजनी ने बताया कि हर साल नवम्बर माह में एनसीसी वीक सैलीब्रेट किया जाता है और हमने पूरा सप्ताह विभिन्न तरह के कार्यक्रमों में भाग लिया। इस हफ्ते हम सभी कैडेट्स की ब्लड डोनेशन, मोटीवेशनल, लैक्चर व स्पोर्ट्स मीट हुई हैं। इसमें मंडी व कुल्लू के लगभग 200 कैडेट्स शामिल हैं। उन्होंने कहा कि एनसीसी में कैडेट्स को विभिन्न क्षेत्रों में जाने के लिए तैयार किया जाता है और स्पैशली सेना में जाने के लिए कैडेट्स को तैयार किया जाता है। उन्होंने कहा कि जब भी हमारे देश को हमारी जरूरत पड़ती है तो हमें इस तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि सभी कैडेट्स आर्मी में जाने के लिए तैयार रहते हैं।