एनसीसी कैडेट को किया यातायात नियमों के प्रति जागरूक

punjabkesari.in Thursday, Feb 18, 2021 - 04:15 PM (IST)

हमीरपुर : यातायात नियमों और सड़क पर सुरक्षा के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए हमीरपुर डिग्री कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने आज पुलिस के साथ यातायात कानून की बारीकियां सीखी। हमीरपुर शहर में एनसीसी कैडेटों के द्वारा बस अडडा, नादौन चैक, देवपाल चैक के अलावा मुख्य बाजार में यातायात नियमों की जानकारी हासिल की तो इस अवसर पर यातायात पुलिस कर्मियों के मार्गदर्शन में एनसीसी कैडेटों ने जगह जगह पर जाकर यातायात को कंट्रोल करने के साथ सड़क पर नियमों के बारे में जाना। 

डिग्री कालेज हमीरपुर के एनसीसी कैडेटों ने बताया कि एनसीसी कैडेटो ने यातायात नियमों की जानकारी हासिल की है और सड़क पर सभी लोगों को नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि यातायात नियमों का पालन कैसे किया जाना चाहिए और सडक किस तरह की गतिविधियां होती है उनकी जानकारी हासिल कर रहे है। वहीं पुलिस यातायात कर्मी रत्न चंद धीमान ने बताया कि एनसीसी के छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी दी है और सड़क पर नियमों के पालन न करने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है। इसके बारे में भी बताया गया है। एसपी हमीरपुर कार्तिके गोकुल चंद्रेन ने बताया कि सड़क हादसों को कम होने के लिए जागरूकता बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि एक माह तक सड़क सुरक्षा माह के तहत भी अभियान चला हुआ था और अगले सप्ताह से पुलिस के द्वारा भी यातायात जागरूकता सप्ताह चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News