DC ने अटकलों पर लगाया विराम, बाेले-SOP जारी होने तक नहीं खुलेगा नयनादेवी मंदिर

punjabkesari.in Saturday, Jul 11, 2020 - 11:20 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): डीसी बिलासपुर राजेश्वर गोयल ने शनिवार को विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री नयनादेवी का दौरा किया। मंदिर खुलने की अटकलों पर विराम लगाते हुए उन्होंने कहा कि जब तक भाषा एवं संस्कृति विभाग की एसओपी जारी नहीं होती तब तक यह शक्तिपीठ श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ नहीं खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि मंदिर न्यास की तरफ  से हालांकि पूर्णतया व्यवस्था की गई है और श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए अलग-अलग रास्तों का निर्माण और सोशल डिस्टैंसिंग के लिए रास्तों में गोल चक्कर भी लगाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि महामारी के इस दौरान श्रद्धालुओं के आने पर मनाही है और मंदिर ट्रस्ट ने इस समय का फायदा उठाया, जो विकास कार्य मंदिर न्यास द्वारा किए जा रहे थे उनमें और तेजी लाई गई। उन्होंने कहा कि मंदिर न्यास द्वारा 82 कार्य शुरू किए गए थे, जिनमें से 65 कार्य चले हुए हैं और श्रद्धालुओं की आवाजाही न होने के कारण कार्य में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आ रही है। बाकी शेष कार्य को भी जल्द पूरा किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News