दुकान में लगी आग, 3 लाख का नुक्सान

Monday, Oct 28, 2019 - 04:42 PM (IST)

नयनादेवी, (मुकेश): नयनादेवी के तहत पडऩे वाले बड़ोह में दीपावली की रात को एक करियाने की दुकान में आग लग गई जिससे दुकान में रखा सारा सामान जल गया। जानकारी के अनुसार यह घटना रविवार रात 7 बजे के करीब हुई। यह दुकान पुष्पेंद्र की थी। दुकान में आग लगने की सूचना किसी ने अग्रिशमन चौकी नयनादेवी को दूरभाष पर दी। इस पर अग्रिशमन विभाग की टीम गाड़ी लेकर मौके पर पहुंची तथा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान इस दुकान में शार्ट सॢकट हो गया था जिस कारण अग्रिशमन विभाग को संबंधित क्षेत्र में बिजली कट लगवाना पड़ा।

10 लाख की संपत्ति को जलने से बचाया

बताया जा रहा है कि यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो साथ लगती 2 दुकानें भी इसकी चपेट में आ सकती थीं। इस घटना में दुकानदार पुष्पेंद्र को करीब 3 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। अग्रिशमन चौकी नयनादेवी के प्रभारी राजकुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही अग्रिशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि विभाग ने करीब 10 लाख रुपए की संपत्ति को जलने से बचाया है।

Kuldeep