चूरा-पोस्त के साथ बाइक सवार गिरफ्तार

Wednesday, Jul 08, 2020 - 05:06 PM (IST)

नयनादेवी (विपुलेश): नयनादेवी पुलिस ने चूरा-पोस्त की खेप के साथ बाइक सवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी से करीब 250 ग्राम चूरा-पोस्त बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ  मादक पदार्थ द्रव्य अधिनियम के तहत केस दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान चंचल सिंह गांव वेला रामगढ़ तहसील नंगल पंजाब के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार कोट-कहलूर थाना के एएसआई लेखराम की अगुवाई में मंगलवार रात को गश्त के दौरान मजारी पुल के पास नाका लगाया था। इस दौरान पुलिस टीम ने दबट की तरफ से आ रहे बाइक सवार को जांच के लिए रोका। पुलिस को देखकर बाइक सवार घबरा गया और टांगों के पास एक बैग को छुपाने की कोशिश करने लगा। जिस पर पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने उक्त बैग को कब्जे में लेकर तलाशी ली तो उसमें 250 ग्राम चूरा-पोस्त के पाया गया। वहीं डीएसपी नयनादेवी संजय शर्मा ने बताया कि पुलिस ने एक बाइक सवा को चूरा-पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध मादक पदार्थ द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Kuldeep