पुलिस की शराब की भट्ठियों पर छापेमारी, नष्ट की 710 लीटर लाहण

punjabkesari.in Friday, Aug 07, 2020 - 04:19 PM (IST)

नयनादेवी (विपुलेश): जिला के सीमांत क्षेत्र मजारी में अवैध और कच्ची शराब बनाने का सिलसिला रुक नहीं रहा है। पुलिस ने नशे के खिलाफ  चलाए जा रहे अभियान में कच्ची शराब की 2  भट्ठियों को नष्ट किया है। इसके साथ ही कुल 710 लीटर लाहण को भी नष्ट किया गया है। हालांकि शराब माफिया छापेमारी की सूचना से पहले भागने में कामयाब रहा। कोट कहलूर थाना पुलिस ने 2 अलग-अलग मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक वीरवार शाम को कोट कहलूर थाना प्रभारी एस.आई. राजेंद्र कुमार व एएसआई भवानी शंकर के नेतृत्व में मजारी खड्ड के किनारे 2 स्थानों पर पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा छापेमारी की गई। दोनों स्थानों पर अवैध रूप से तैयार की जा रही कच्ची शराब की भट्ठियां मिलीं। पुलिस टीमों द्वारा दोनों भट्ठियों को नष्ट करने के बाद सामान कब्जे में ले लिया, साथ ही मौके से बरामद कुल 710 लीटर कच्ची लाहण को भी नष्ट कर दिया गया।

हालांकि कच्ची शराब के तस्कर छापेमारी की सूचना से पहले ही मौके से फरार हो गए। वहीं पुलिस ने कच्ची शराब बनाने वाले तस्करों के खिलाफ  जांच शुरू कर दी है। डीएसपी नयनादेवी संजय शर्मा ने बताया कि कच्ची शराब को लेकर कोट कहलूर थाना पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया है, जिसमें 2  भट्ठियों को नष्ट किया गया और लगभग 710 लीटर लाहण को भी नष्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज कर जांच की जा रही है और आगे भी अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News