नयनादेवी जनमंच विवाद मामला: रणधीर बोले- जनमंच की लोकप्रियता से बौखला गए हैं कांग्रेस नेता

Tuesday, Sep 10, 2019 - 10:08 AM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा): बिलासपुर के नयनादेवी जनमंच में हुए विवाद पर रणधीर शर्मा ने रामलाल ठाकुर के बयान का कुछ यूं जवाब दिया है। उन्होंने रामलाल ठाकुर पर निशाना साधा। पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नयनादेवी विधानसभा के पूर्व विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेता राज्य सरकार द्वारा लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए शुरू किए गए जनमंच कार्यक्रम की अपार लोकप्रियता से बौखला गए हैं। ऐसे कार्यक्रमों के दौरान हो-हल्ला कर लोगों को गुमराह करने का असफल प्रयास कर रहे हैं। रणधीर शर्मा गत दिवस उनके विधानसभा क्षेत्र में हुए जनमंच कार्यक्रम के दौरान मौजूदा विधायक के साथ हुई कथित कहासुनी पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में इतनी बड़ी हार के बाद वह उनकी मनोस्थिति समझ सकते हैं, लेकिन वरिष्ठ नेता होने के कारण उन्हें हुल्लड़बाजी के बजाय संयम से अपनी बात कहनी चाहिए। इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री ठाकुर रविंद्र सिंह रवि भी उपस्थित थे। रणधीर शर्मा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के 25000 से अधिक लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं। ऐसे में उनकी समस्याओं को जनमंच पर रखना उनका नैतिक देते हैं और ऐसे हाल में निभाएंगे भी। उल्लेखनीय है कि सोमवार को ज्वालामुखी मंदिर में रणधीर शर्मा ने विधिवध पूजा-अर्चना की और ज्वाला मां का आशीर्वाद प्रप्त किया।  

Ekta