स्टाफ नर्स का गला घोंटकर हत्या का प्रयास

Saturday, Aug 26, 2017 - 10:56 PM (IST)

नयनादेवी : शुक्रवार रात गांव घवांडल स्थित सामुदायिक अस्पताल में रात के समय एक अज्ञात व्यक्ति ने स्टाफ नर्स का गला घोंटकर हत्या करने का प्रयास किया। यह घटना रात के करीब 12 बजे के करीब घटी। जानकारी के मुताबिक रात को एक व्यक्ति ने पहले तो अस्पताल का मेन स्विच बंद कर दिया और फिर नर्स का गला घोंटने का प्रयास किया। जब नर्स चिल्लाने लगी तो अज्ञात व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, साथ ही वह नर्स का पर्स भी अपने साथ ले उड़ा। शनिवार को नयनादेवी में इस घटना को लेकर स्टाफ की सभी नर्सों ने रात को ड्यूटी देने से इंकार कर दिया। स्टाफ ने इसकी जानकारी जिला के चिकित्सा अधिकारी को लिखित तौर पर दी है। इस घटना की जानकारी मिलते ही विभाग के बी.एम.ओ. मौके पर पहुंच गए।

रात को ड्यूटी देने से किया इन्कार 
चूंकि इस घटना से कोई नुक्सान नहीं हुआ है, परन्तु नर्सों ने सहमी-सी आवाज में रात को ड्यूटी देने से इंकार कर दिया है। पत्रकारों के साथ बातचीत में स्टाफ ने कहा कि रात को अक्सर अस्पताल में शराबी आते हैं और यहां डाक्टर न होने से अक्सर स्टाफ को गालियां भी निकालते हैं तथा रात को ड्यूटी देना स्टाफ के लिए काफी मुश्किल होता है। यही नहीं, रात को हुई इस घटना से अब यही साबित होता है कि कहीं कोई बड़ी घटना न घट जाए। चूंकि इस अस्पताल में यह पहली ही वारदात है, परन्तु इस घटना ने सभी इलाकावासियों को सकते में डाल दिया है कि रात को किसी अज्ञात व्यक्ति ने पहले बिजली बंद की और फिर सीधा नर्स के कमरे में चला गया तथा गला घोंटने का प्रयास किया। इस मामले बारे नयनादेवी पुलिस को सूचित किया गया तथा पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Related News

Kangra: गलती से जहरीला पदार्थ खाने से व्यक्ति की मौत

Hamirpur: मनवी की दीक्षा सेना में बनी लैफ्टिनैंट, पहले प्रयास में मिली सफलता

Hamirpur: मेडिकल काॅलेज की करीब आधा दर्जन टंकियां कंडम, पानी के लिए परेशान हो रहे मरीज और स्टाफ

kangra: व्यक्ति ने खुद दिया मौत को बुलावा, गलती से खाया जहरीला पदार्थ

Bilaspur: बड़गांव गलू चौक पर 10 पेटी शराब बरामद, मामला दर्ज

Solan: बद्दी में युवक की हत्या मामले में पुलिस ने 15वें आरोपी को किया गिरफ्तार

Solan: अवैध संबंध के संदेह में की थी पत्नी की हत्या, पुलिस ने आरोपी पति को सूरत से किया गिरफ्तार