नयना देवी में नवरात्र पूजन के लिए श्रद्धालुओं का लगा तांता(Video)

Saturday, Oct 13, 2018 - 02:55 PM (IST)

बिलासपुर(मुकेश): विश्व विख्यात शक्तिपीठ नयना देवी में नवरात्र पूजन के लिए श्रद्धालुओं का  भारी संख्या में तांता लगा हुआ है। दूर-दूर से लोग देवी माता के दरबार में मां का आशीर्वाद लेने के लिए पंहुच रहे हैं। इस दौरान नवरात्रों के चलते मंदिर न्यास को अब तक चढ़ावे के रूप में 14 लाख 54 हजार रुपये नगद,108 ग्राम सोना और 2 किलो 148 ग्राम चांदी भेंट के रुप में चढ़ाया गया है। मंदिर में सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए है। इस बारे में  जिला अधीक्षक अशोक कुमार का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाएगा जिसके लिए 400 के करीब पुलिसकर्मी होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं उन्होंने कहा कि नवरात्रा मेला के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। वहीं श्रद्घालुओं में  माता के दर्शन करने के लिए काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

पंजाब से आए श्रद्धालु का कहना है कि मंदिर में दर्शन के लिए भारी संख्या में लोग आ रहे हैं और मंदिर परिसर के अंदर सुरक्षा की दृष्टि से भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। एसपी अशोक शर्मा में बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए मंदिर में नारियल का प्रदास चढ़ाने पर भी पांबदी लगाई गई है। उन्होंने  मेला में तैनात पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी पुलिसकर्मी और होमगार्ड के जवान श्रद्धालुओं के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करें और उनकी सहायता हेतू हमेशा तत्पर रहे। उनका कहना है कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की विशेष नजर है जिसके लिए सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से भी असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। 

kirti