आग की भेंट चढ़ी पशुशाला

punjabkesari.in Monday, Jan 08, 2018 - 08:01 PM (IST)

नयनादेवी : नयनादेवी की समीपी पंचायत सलोआ के गांव थाना कोलियां में एक पशुशाला जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार यह घटना उस वक्त घटी जब थाना कोलियां के निवासी विधि सिंह पुत्र ख्वाजा राम दिहाड़ी लगाने के लिए बाहर गया हुआ था तथा विधि सिंह की पत्नी शीला पशुओं को चराने के लिए जंगल गई थी जब वह वापस अपने घर आई तो उसने देखा की घर में आग की लपटें उठ रही थीं। इस दौरान उसके शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया तथा नयना देवी में अग्निशमन विभाग को सूचित कर दिया लेकिन रास्ता खराब होने के चलते अग्रिशमन विभाग की गाड़ी आगे नहीं पहुंच सकी। इस दौरान गांववासियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू किया गया परंतु तब तक सारी पशुशाला राख हो चुकी थी। गांववासियों ने सरकार से आग्रह किया कि विधि सिंह एक गरीब किसान है तथा उसका नुक्सान भी काफी हुआ है तथा उसे उचित मुआवजा दिया जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News