गुरु की नगरी में गरजे सिद्धू, बोले- PM मोदी पर बनेगी Film, ''हीरो नंबर वन, फेंकू नंबर वन''

Wednesday, May 15, 2019 - 03:40 PM (IST)

पांवटा साहिब: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक दल पूरी ताकत झोंकने में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता और स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू बुधवार को सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में जब चुनावी रैली संबोधित करने पहुंचे तो सब लोग उन्हें कहने लगे कि देखो-देखो कौन आया...शेर आया शेर आया। सिद्धू ने कहा कि मैं आज यहां पर दो कामों के लिए आया हूं एक चौकीदार का निपटारा करने और दूसरा मोदी को भगाने। उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी के खिलाफ हूं। क्योंकि वह झूठ की सरकार है। हमेशा लोगों से झूठे वायदे करते हैं। उन्होंने चौकीदार का नारा लगाते हुए कहा कि गली-गली में शोर है चौरीदार चोर है।

हाटी समुदाय के मुद्दे पर राजनाथ सिंह और अनुराग ठाकुर भी झूठ ही बोलते रहे हैं। सिद्धू ने कहा कि भाजपा ने 2014 में 342 संकल्प लिए थे। गंगा सफाई, 2 करोड़ नौकरियां, हर किसी के खाते में 15 लाख देंगे। सिद्धू ने कहा कि आया बाबा जी का ठुल्लु। सिद्धू ने शायराना अदांज में तंज कसते हुए कहा कि वादा तेरा वादा, मर गया सीधा सादा। बोले- दम है तो सच सुन लो, झूठा है मोदी। मोदी पर हीरो नंबर वन, फेंकू नंबर वन फिल्म आएगी। बात करोड़ों की, संगत भगोड़ों की। ना खाऊंगा ना ही खाने दूंगा। मोदी ने जम कर खाया। उन्होंने कहा कि मोदी न रोजगार मिला, न मोबाइल मिला सिर्फ गली में चलता हुआ बेरोजगार मिला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश को आजादी देने वाली पार्टी है। चाचा नेहरू की पार्टी है। सिद्ध ने राजनाथ सिंह पर भी साधा निशाना।

Ekta