नौहराधार में White Cement फैक्ट्री का विरोध खत्म, मगर कुछ शर्तें भी हैं (Video)

Tuesday, May 15, 2018 - 02:25 PM (IST)

सिरमौर (सतीश): सिरमौर के नौहराधार में राज्य के पहले प्रस्तावित व्हाइट सीमेंट प्लांट को लेकर स्थानीय लोगों ने सहमति भरनी शुरू कर दी है। पहले लोग यहां सीमेंट प्लांट लगाने  का विरोध कर रहे थे लेकिन अब उन्होंने इसको लेकर अपनी सहमति बनानी शुरू कर दी है। वहीं स्थानीय लोगों ने कुछ शर्तें भी सरकार के सामने रखी हैं। लोगों का कहना है कि प्लांट लगने से यहां कुछ लोग पूरी तरह से उजड़ जाएंगे, लिहाजा सरकार उचित मुआवजा दे। उन्हें जमीन उपलब्ध करवाएं ताकि उनका जीवन बसर हो सके।


हिमाचल के इस पहले व्हाइट सीमेंट प्लांट को लेकर जयराम सरकार से हरी झंडी मिल गई है। हाल ही कैबिनेट की बैठक में सरकार द्वारा इस सीमेंट प्लांट को स्थापित करने के लिए 108 हेक्टेयर क्षेत्र पर माइनिंग लीज के लिए दे दी है। करीब एक हजार करोड़ रुपए की लागत से निजी क्षेत्र में बनने वाले इस कारखाने से हजारों लोगों को प्रत्यक्ष तौर पर रोजगार भी मिलेगा। ऐसे में सरकार को चाहिए कि स्थानीय लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए इस प्लांट का संचालन करे।  
 

Ekta