गुलाबों से महकी Nauni University, लोगों में दिखा उत्साह

Friday, Apr 26, 2019 - 11:37 AM (IST)

सोलन : डा. वाई.एस. परमार उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में वीरवार को रोज फैस्टीवल का आयोजन किया गया। यह आयोजन फ्लोरीकल्चर और लैंडस्केप आर्किटेक्चर विभाग ने किया। डी.आर. ठाकुर रोज गार्डन वर्ष 2010 में स्थापित किया गया था और गुलाब की किस्मों का जर्मप्लास्म संग्रह यहां मौजूद है।अलग-अलग रंगों और 600 से अधिक गुलाब की किस्में जिनमें विदेशी और स्थानीय किस्में शामिल हैं, इस गार्डन की शोभा बढ़ा रही हैं। लाल, गुलाबी, सफेद, मजैंटा, नारंगी, पीले और हरे रंगों में गुलाब देखने के लिए लोगों में बहुत उत्साह दिखा।

कुलपति डा. एच.सी. शर्मा ने विश्वविद्यालय में स्थापित एक हैंगिंग गार्डन का भी उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि फूलों की खेती कर किसान अपनी आय में बढ़ौतरी कर सकते हैं। रोज फैस्टीवल में विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों और छात्रों के अलावा, नौणी और आसपास के क्षेत्रों से लोगों और स्कूली छात्रों ने भाग लिया। विभाग ने अपनी अन्य गतिविधियों जैसे कट और सूखे फूलों, पॉट पौधों, नर्सरी, सजावटी पौधों, बोन्साई और कैक्टसको को भी प्रदर्शनी के माध्यम से दर्शाया।

kirti