नौणी विश्वविद्यालय में पीएचडी के लिए 19 जनवरी तक करें आवेदन

Saturday, Dec 24, 2022 - 05:06 PM (IST)

सोलन (ब्यूरो): डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी और वानिकी विश्वविद्यालय नौणी ने 2022-23 शैक्षणिक सत्र के लिए पीएचडी एडमिशन का नोटिस जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय के नौणी स्थित मुख्य परिसर में उद्यानिकी महाविद्यालय और वानिकी महाविद्यालय और नेरी के उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय में विभिन्न पीएचडी कार्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उद्यानिकी महाविद्यालय के तहत ऐग्रीबिजनैस मैनेजमैंट, कीट विज्ञान, फ्लॉरिकल्चर एवं लैंडस्कैप आर्कीटैकचर, खाद्य प्रौद्योगिकी, फल विज्ञान, मोलिकुइलर बायोलॉजी और बायोटैक्नोलोजी, प्लांट पैथोलॉजी, बीज विज्ञान और प्रौद्योगिकी और सब्जी विज्ञान विषयों में पीएचडी के लिए छात्र आवेदन कर सकते हैं।

इसी तरह विश्वविद्यालय के वानिकी महाविद्यालय के अंतर्गत कृषि अर्थशास्त्र, पर्यावरण विज्ञान,फॉरेस्ट बायोलोजी और वृक्ष सुधार, वन उत्पादमाइक्रोबायोलोजी, सिल्विकलचर एवं एग्रोफ़ोरेस्टी, सॉइल साइन्स और सांख्यिकी में पीएचडी सीट के लिए आवेदन किया जा सकता है। नेरी महाविद्यालय में कृषि अर्थशास्त्र, फल विज्ञान, प्लांट पैथोलॉजी, सिल्विकलचर एवं एग्रोफोरैस्टी, सॉइल साइन्स एवं सब्जी विज्ञान विषयों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी, 2023 है। प्रवेश परीक्षा 22 जनवरी को और पहली काऊसलिंग 28 जनवरी को आयोजित की जाएगी। सीटों की विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वैबसाइट www.yspuniversity.ac.in पर पाई जा सकती है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 

 

Content Writer

Vijay