राज्यपाल ने 3 दिन में ही बदल दिए नौणी विश्वविद्यालय के कुलपति

punjabkesari.in Thursday, Apr 07, 2022 - 12:02 AM (IST)

सोलन (नरेश पाल): राज्यपाल व डाॅ. वाईएस परमार विश्वविद्यालय नौणी के चांसलर राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने 3 दिन में ही नौणी विश्वविद्यालय के कुलपति को बदल दिया है। राजभवन से जारी नए आदेशों में विश्वविद्यालय के अनुसंधान निदेशक डाॅ. रविन्द्र शर्मा को नए कुलपति की नियुक्ति तक विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया गया है। 2 अप्रैल को ही राज्यपाल ने 31 मार्च को कुलपति के पद से सेवानिवृत्त हुए डाॅ. परमिंदर कौशल को नए कुलपति की नियुक्ति तक कुलपति बने रहने के आदेश जारी किए थे। 3 दिन बाद ही सरकार ने यू-टर्न ले लिया है। एबीवीपी डाॅ. परमिंदर कौशल को फिर से विश्वविद्यालय का कुलपति बनाए जाने का विरोध कर रही थी। इसे लेकर एबीवीपी ने शिमला में भी प्रदर्शन किया। इसके बाद ही सरकार ने डा. रविन्द्र शर्मा को कुलपति बनाया है।

यह पहला मौका है जब 3 दिन में ही कुलपति को बदला गया है। कुलपति का पद खाली होने से अब नए कुलपति को लेकर भी लॉबिंग शुरू हो गई है। विश्वविद्यालय के नए कुलपति के लिए अनुसंधान निदेशक डाॅ. रविन्द्र शर्मा और डाॅ. राजेश्वर चंदेल सशक्त दावेदार हैं। डाॅ. राजेश्वर चंदेल की सरकार में पकड़ ज्यादा मजबूत है। इसे देखते हुए उनके कुलपति बनने के कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन विश्वविद्यालय का इतिहास कुछ और ही कहानी बयां कर रहा है। यह बात अलग है कि पिछले कुछ समय से विश्वविद्यालय के कुलपति दावेदारों में से नहीं बने हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News