शरारती तत्वों ने लगाई जंगल में आग, चार ट्रकों को भारी नुक्सान

Monday, May 21, 2018 - 05:57 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): सोलन-बिलासपुर के साथ सटे शालुघाट खारशी में जंगल की आग ने 4 ट्रकों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे एक ट्रक पूरी तरह से जल गया है। वहीं बाकि के 3 ट्रकों को लाखों का नुक्सान पहुंचा है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दिन के समय रास्ते के साथ लगती पहाड़ी पर किन्हीं शरारती तत्वों ने घास में आग लगा दी। इस दौरान आग इस तरह भड़क गई कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया और यह बड़ा हादसा हो गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि घसनी में लगी आग धीरे-धीरे सड़के के किनारे खड़े ट्रकों तक पहुंच गई और ट्रकों को अपनी चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के मौके पर पहुंचने से पहले ही एक ट्रक पूरी तरह से जल चुका था, जबकि बाकी 3 ट्रकों को भी लाखों का नुक्सान हुआ है।


आग लगाने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आए प्रशासन
स्थानीय ग्रामीणों और ट्रक मालिकों ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि इस तरह जंगलों में बिना किसी सूचना से आग लगाने वालों के खिलाफ प्रशासन को सख्ती से पेश आना चाहिए क्योंकि आज उनका ट्रक जला है कल औरों का नुक्सान होने का भी खतरा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस आग की चपेट में से उनको लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। वह सरकार से मांग करते हैं कि उनको सहायता राशि प्रदान की जाए।

Vijay