...वो तोड़ गए बच्चों के खिलौने

Saturday, Apr 11, 2020 - 05:55 PM (IST)

मनाली (सोनू): ग्राम पंचायत पलचान के रूआड गांव में शरारती तत्वों द्वारा तोड़फोड़ का मामला प्रकाश में आया है। शरारती तत्वों ने न केवल नौनिहालों के लिए रखी खाद्य सामग्री को नुक्सान पहुंचाया है बल्कि उनके खेलने के सारे खिलौने भी तोड़ दिए हैं। कटराईं परियोजना वृत्त बाहंग के पर्यवेक्षक विनोद कुमार ने बताया कि शरारती तत्वों ने बच्चों के खिलौनों सहित टेबल, कुर्सी, हिसाब-किताब के रजिस्टर व कमरे में रखे सभी सामान को नुक्सान पहुंचाया है।

पुलिस की दी शिकायत में उन्होंने कहा है कि अज्ञात शरारती तत्वों ने आंगनबाड़ी में घुसकर तोडफ़ोड़ की है तथा कमरे में रखे समान व खाद्य सामग्री को भी बिखेरकर खराब कर दिया है। विनोद आचार्य सहित पलचान पंचायत के प्रधान सुंदर ठाकुर ने बताया कि पुलिस को आंगनबाड़ी घर में तोडफ़ोड़ व नुकसान पहुंचाने बारे शिकायत पत्र दे दिया है।

उन्होंने डीएसपी मनाली से आग्रह किया कि शीघ्र मामला दर्ज कर तोडफ़ोड़ करने वालों पर कड़ी करवाई अमल में लाई जाए। डीएसपी मनाली संजीव कुमार ने कहा कि तोड़फोड़ का मामला उनके ध्यान में आया है। शीघ्र ही आरोपियों को पकड़ कर कानूनी करवाई अमल में लाई जाएगी।

Vijay