HRTC के चालक व निगम इंस्पैक्टर को शरारती तत्वों ने दी धमकी, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

Saturday, Oct 19, 2019 - 10:01 AM (IST)

चम्बा (वीरू): जनजातीय क्षेत्र पांगी की हुड़ान सड़क का निरीक्षण करने गए एच.आर.टी.सी. चालक व निगम के इंस्पैक्टर को शरारती तत्वों द्वारा धमकी व बस को रोकने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मामला बीते बुधवार का बताया जा रहा है। जब पांगी एच.आर.टी.सी. चालक व परिचालक बस को लेकर किलाड़-हुड़ान रूट पर निरीक्षण करने के लिए गए थे तो बीच रास्ते में शरारती तत्वों ने मार्ग में बड़े-बड़े पत्थर रखकर रास्ते को अवरुद्ध कर दिया तो साथ ही चालकों के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे। वीडियो में एच.आर.टी.सी. इंस्पैक्टर व चालक मार्ग में रखे पत्थरों को हटाते हुए दिख रहे हैं।

बीते दिनों बारिश के कारण उक्त रूट पर बस सेवा बंद हो गई थी क्योंकि कुछ जगहों पर मलबा गिरने के चलते यह मार्ग बाधित हो गया था। संबंधित विभाग ने इस मार्ग को खोल दिया था और इसके बारे में जब एच.आर.टी.सी. को सूचित किया गया तो मार्ग का निरीक्षण करने के लिए एच.आर.टी.सी. इंस्पैक्टर व बस चालक बस लेकर गए थे तो उस दौरान उनके साथ यह घटना घटी।

 

kirti