शरारती तत्वों ने लगाई जंगल में आग, गांव वालों ने मकानों सहित पशुशालाएं को ऐसे बचाया

Thursday, Jun 06, 2019 - 09:38 AM (IST)

बिलासपुर(मुकेश) : बिलासपुर की पंचायत के साथ लगते जंगल में किसी शरारती तत्वों द्वारा लगाई गई आग ने खूब तांडव मचाया। जहां एक ओर पर्यावरण को बचाने के प्रति प्रदेश भर में रैलियां व कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा था तो वहीं दूसरी ओर रात के समय किसी ने आग लगा दी और दिन तक जंगल सुगलता रहा। जब तक अग्निशमन विभाग की गाड़ी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची तब तक गांव वालो ने आधी आग पर काबू पा लिया था। उसके बाद अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने पूरे जंगल मे लगी आग पर कड़ी मुस्कत के उपरान्त नियंत्रण पाया।

अग्निशमन विभाग के इंचार्ज सुभाष चंद मिश्रा ने बताया किग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पाया गया नहीं तो गांव में रिहायशी मकानों सहित पशुशालाएं आग की चपेट में आ सकती थी। आग बुझाने में महिला बच्चों तथा सभी लोगों ने काफी सहयोग किया। जंगल का काफी लगभग 20 बीघा आग की चपेट में आ गया था। जिसमें चीड़ के पेड़ों व वन्य प्राणियों को नुक्सान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से सख्त आदेश भी दिए गए हैं किजहां कहीं भी जंगल या अन्य जगह पर आग लगती है तो पंचायत के प्रधान वार्ड मेंबर की सहभागिता भी आवश्यक है।

 

kirti