नौगाम में शहीद हुए हिमाचल के जवान को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई

Saturday, Jun 10, 2017 - 03:54 PM (IST)

सोलन: जम्मू-कश्मीर के नौगाम में हुई आतंकी मुठभेड़ में सोलन के सुबाथू स्थित गोरखा रेजीमेंट के जवान तारा बहादुर रोका को रामबाग में पूरे सैनिक सम्मान के साथ नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई। इससे पहले शहीद का शव कसौली आर्मी अस्पताल में रखा गया था, जहां से थोड़ी देर पहले पार्थिव देह को सुबाथू लाया गया। 


बताया जाता है कि शहीद के परिजन और रिश्तेदार भी सुबाथू पहुंच चुके हैं। उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के नौगाम में आतंकियों से लोहा लेते हुए गोरखा रेजिमेंट का जवान शहीद हो गया था। सुबाथू के राइफल मैन के शहीद होने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में माहौल गमगीन बना हुआ था। 


नेपाल का रहने वाला था शहीद जवान
शुक्रवार को शहीद का पार्थिव शरीर सुबाथू पहुंचाया गया। इससे पहले गोरखा रेजीमेंट की चौथी बटालियन की प्रथम वाहिनी के शहीद तारा बहादुर रोका का पार्थिव शरीर कसौली में रखा गया था, क्योंकि शहीद के परिजन सुबाथू नहीं पहुंच पाए थे। जब उसके परिजन यहां पहुंचे तो अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू की गई। तारा बहादुर रोका नेपाल का रहने वाला था। डीसी सोलन राकेश कंवर और एडीएम संदीप नेगी ने भी शहीद को अंतिम विदाई दी।